(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)26 यूपी बटालियन लखीमपुर के तत्वाधान मे 10 दिवसीय कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन द इण्डियन अकादमी पलिया मे कर्नल चित्र सेन के कुशल निर्देशन मे दिनांक 13 जून को सम्पन्न हुआ ।
इस कैंप के दौरान अनेक प्रकार की प्रतियोगिताऐं कराई गईं।इन प्रतियोगिताओं में पब्लिक इण्टर कालेज, सम्पूर्णा नगर के कैडेट्स ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की। कैंप में विभिन्न विद्यालयों के 450 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
कैडेट पूजा यादव को कैंप की सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया जबकि कैडेट अजय सिंह चौहान सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स में तृतीय स्थान पर रहे। खो खो में कैडेट्स ने प्रथम, नुक्कड नाटक में प्रथम, रुमाल झपट्टा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गौड़ ने कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।