(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादुरनगर बलुआ (विशेनपुरी) में गरीब बिटिया निशा गौतम पुत्री सुरेश गौतम की शादी में पहुंचे विधायक रोमी साहनी और दी *10000 दस हजार रुपए* की आर्थिक मदद, पलिया की सरिता पुत्री कमलेश की शादी में विधायक ने दिए *10000 दस हजार रुपए* एवं ब्लाक पलिया में 3, बाकेगंज 2, व विजुआ ब्लॉक की गरीब बेटियों की शादी में विधायक रोमी साहनी ने दी आर्थिक सहायता।