(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 11 जून। लखीमपुर खीरी में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने महिला सशक्तिकरण को ज़मीन पर उतारने की पहल की। जनसुनवाई से लेकर बंदीगृह और आकांक्षा स्टोर के निरीक्षण तक, हर पड़ाव पर उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि ज़मीनी हकीकत से जुड़े मुद्दों पर समाधान की दिशा भी तय की।
सर्वप्रथम राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती सुजीता कुमारी ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 38 प्रार्थना पत्र जो महिला उत्पीडन व अन्य परिवारिक विवादों के थे , सुनवाई करके तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके साथ ही उन्होंने महिला बंदीगृह और आकांक्षा स्टोर का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में की गई अभिनव पहल की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक सुधार के सुझाव भी दिए। सदर ब्लॉक में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने आशा और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधा संवाद किया। बैठक में उन्होंने जमीनी स्तर की चुनौतियों को जाना और व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने बेहजम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, महिला मरीजों के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं तथा दवाओं की उपलब्धता जैसी अहम बिंदुओं का बारीकी से जायजा लिया।उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
इस जनसुनवाई और निरीक्षण कार्यक्रम में डीपीओ लवकुश भार्गव, सीएमएस (महिला) डॉ. ज्योति मल्होत्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शुभम सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रद्धा सिंह, पैनल अधिवक्ता श्रीमती मनीषा मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी ऑफिस से सुंदर लाल रावत, संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी और काउंसलर कय्यूम जरवानी समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और उनके समाधान की दिशा में प्रतिबद्धता जताई।