(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी)लखीमपुर खीरी 11 जून। कर्तव्यपथ पर प्राण न्योछावर करने वाले अधिकारी को श्रद्धांजलि देने का सबसे श्रेष्ठ तरीका है। उसके परिवार के आंसुओं को संबल में बदलना। कुछ ऐसा ही अनुकरणीय उदाहरण लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने पेश किया।हाल ही में सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए परियोजना अधिकारी डूडा, डॉ. अजय कुमार सिंह के निधन से पूरा जिला शोकाकुल था। लेकिन इस दुख की घड़ी में सीडीओ अभिषेक कुमार ने संवेदनशीलता और नेतृत्व का परिचय देते हुए एक अभिनव मानवीय पहल शुरू की।

सीडीओ अभिषेक कुमार के आह्वाहन
पर जनपद के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी आगे आए और स्वेच्छा से सहयोग किया, जिससे देखते ही देखते ₹5 लाख की राशि इकट्ठा हो गई। यह संपूर्ण धनराशि दिवंगत अधिकारी की पत्नी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई।

*कागजात भी सौंपे, भविष्य की मदद का आश्वासन*
सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं, सीडीओ ने मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की त्वरित व्यवस्था कर दिवंगत अधिकारी के परिवार को सौंपे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed