(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी )पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष भीरा के नेतृत्व में दिनांक-08.06.2025 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 230/2025 धारा 191(2)/131/352/351(2)/125 बीएनएस से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण 1.मुनौअर हुसैन पुत्र मोहम्मद शेर उम्र करीब 53 वर्ष 2.असरफ अली पुत्र रौनक अली उम्र करीब 33 वर्ष निवासीगण ग्राम मुडिया हेमसिंह थाना भीरा जनपद खीरी व अभियुक्त अरविन्द पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रामदीनपुरवा थाना भीरा जनपद खीरी उम्र करीब 36 वर्ष (जो कि आने जाने राहगीरो के साथ बिना किसी वजह के गाली गलौज तथा झगडा फसाद अमादा हो रहा था) को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS मे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित माननीय न्यायालय भेजा गया।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गणः-
1.मुनौअर हुसैन पुत्र मोहम्मद शेर उम्र करीब 53 वर्ष निवासी ग्राम मुडिया हेमसिंह थाना भीरा जनपद खीरी
2.असरफ अली पुत्र रौनक अली उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम मुडिया हेमसिंह थाना भीरा जनपद खीरी
3.अरविन्द पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम रामदीनपुरवा थाना भीरा जनपद खीरी उम्र करीब 36 वर्ष ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना भीरा जनपद खीरी2.उ0नि0 उमराव सिंह थाना भीरा जिला खीरी
3.का0 जगजीवन थाना भीरा जनपद खीरी4.का0 विशाल कुमार थाना भीरा जनपद खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed