(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी ) आज दिनांक 06.06.2025 को 39वीं वाहिनी स.सी.बल पलिया कलां में वाहिनी के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया । सैनिक सम्मलेन में वाहिनी के अधिकारी, विजेयेंद्र कुमार (उप कमांडेंट), भागीरथ लावा (उप-कमांडेंट), मनफूल खान (सहायक कमांडेंट),
समीर कुमार सेन (सहायक कमांडेंट), बिशन दास (सहायक कमांडेंट), तिलक राज (सहायक कमांडेंट),
विवेक कुमार यादव (सहायक कमांडेंट), एवं वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।सैनिक सम्मलेन के दौरान महोदय द्वारा वाहिनी के कार्मिकों को अनुशासन बनाए रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने सम्बन्धी हिदायत दीं गईं । उन्होंने बताया कि सीमा पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है । हमें सिविल नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए एवं उनके साथ तालमेल बनाकर रखना चाहिए । उन्होंने कार्मिकों को बताया कि आपका परिवार आपके ऊपर निर्भर है इसलिए अपने परिवार से नियमित रूप से बातचीत करते रहें और अपने परिवार का ख्याल रखें । सभी कार्मिकों दिन में एक घंटा अपने शरीर चर्चा के लिए प्रतिबद्ध रहें । सैनिक सम्मलेन के अंत में कमांडेंट ने सभी कार्मिकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं दीं और राष्ट्रीय गान के साथ सैनिक सम्मलेन समाप्त किया गया ।
सैनिक सम्मेलन के उपरान्त निर्देशानुसार वाहिनी में बड़ा खाना का आयोजन किया गया जिसमें वाहिनी के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी एवं अन्य अधिकारयों द्वारा वाहिनी में तैनात कार्मिकों के साथ भोजन किया गया ।