(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)मुख्यमंत्री द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पलिया चीनी मिल के प्रगतिशील किसानों के भ्रमण हेतु ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मिथिलेश पांडे महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर के साथ अधिकारियों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । किसानों नेउन्नत तकनीकों से की जा रही गन्ने की खेती को प्रत्यक्ष रुप से देखा। इस दौरान आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील गन्ना कृषक आदित्य तिवारी ने गन्ने की उन्नत खेती की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर देवेंद्र यादव,मिथिलेश पाण्डेय ,जगपाल , ब्रजेश सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक गुलरिया, परवीन सिंह, प्रमोद तोमर गन्ना प्रबंधक पलिया उपस्थित रहे। कृषकों में मुख्य रूप से जीवन सिंह , रणजीत सिंह सहित अन्य प्रगतिशील किसानों के खेतों में गन्ना प्रजाति को० 15023, को०लख०-14201, को०- 0118, को०सा०- 13235, एवं को०लख०- 16202, को शा 17231 किस्मो की ट्रेंच विधि से की गई गन्ने की बुवाई के साथ पेड़ी गन्ना का अवलोकन किया। किसानों को मृदा प्रबंधन, उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, सिंचाई व्यवस्था, कीट नियंत्रण, आर.एम.डी के प्रयोग और पेड़ी गन्ने के सफल प्रबंधन की व्यवहारिक जानकारी दी गई। किसानों ने भ्रमण के पश्चात अनुभव साझा करते हुए कहा कि जो कुछ हमने यहां देखा वह अत्यन्त प्रेरणादायक है।यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से जोड़ने की दिशा में गन्ना विभाग का एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed