(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा एक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय परिसर में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की । कार्यक्रम की शुरुआत में कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं एवं उपस्थित कार्मिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ एवं हरित पर्यावरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि –”आइए सब मिलकर पेड़ लगाने का प्रण लें और भविष्य को एक बेहतर पर्यावरण प्रदान करें।”इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सभी से यह आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों, कार्यस्थलों और आस-पास के क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और हरित भारत के निर्माण में सहभागी बनें । पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है । पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह सतत प्रयास का विषय है । हमें न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनने तक संरक्षण देना चाहिए।”प्रत्येक व्यक्ति का छोटा सा प्रयास भी प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकता है । कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वृक्षारोपण करना ही नहीं था, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना भी था।