(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) तहसील क्षेत्र पलिया में ग्रांट एक्ट की जमीनों को शासन द्वारा बनाई गई कमेटी ने भूमिधरी कराने के लिए सहमति दे दी है। यहां विभिन्न क्षेत्रों से आकर लोग ग्रांट एक्ट की जमीनों पर बसे हैं। उनको भूमिधरी अधिकार देने पर एक कमेटी बनाई गई थी। उस कमेटी की रिपोर्ट आ गई है जिससे लोगों को भूमिधरी अधिकार प्राप्त होगा। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में जमीनों को भूमिधरी अधिकार प्रदान किया गया था। उसी के आधार पर यहां की कमेटी ने अध्ययन करते हुए कमेटी ने ग्रांट एक्ट की जमीनों पर बसे लोगों को भूमिधरी अधिकार दिए जाने पर विचार किए जाने की संस्तुति राज्य सरकार को दी है। रिपोर्ट प्रमुख सचिव राजस्व को सौंप दी गई है। विधायक रोमी साहनी ने इस के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है।