

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 03 जून। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन पलिया ब्लॉक के थारू बहुल गांव बलेरा में विविध विकासात्मक गतिविधियों में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सौगातें दीं, समर कैंप, शैक्षिक प्रदर्शनी और विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा महिला सशक्तिकरण व बाल विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। थारू जनजाति के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि दूरस्थ और वनवासी क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के प्रयास देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। बचपन से ही बच्चों को पढ़ाई के साथ पेंटिंग, भाषण, गीत-संगीत जैसी रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है। समर वेकेशन के दौरान इन गतिविधियों का आयोजन सराहनीय है।महिलाओं के लिए पुराने भवन को प्रशिक्षण केंद्र में बदलना एक प्रशंसनीय कदम है। इस केंद्र के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। इसके लिए डीएम और सीडीओ बधाई के पात्र हैं। सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंच रही हैं, विशेष रूप से स्वामित्व योजना के तहत गरीबों को संपत्ति का अधिकार मिल रहा है। पहले संसाधनों की कमी से महिलाएं पीछे रह जाती थीं, लेकिन अब प्रशिक्षण और सरकारी सहयोग से वे आगे बढ़ रही हैं और राजस्व में भी योगदान दे रही हैं। बाल विवाह पर पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना जरूरी है। नवजात शिशुओं की निगरानी और निजी अस्पतालों में जन्म से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है और सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।कार्यक्रम में विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है कि राज्यपाल स्वयं यहां उपस्थित हुईं। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश की प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में हुए कायाकल्प को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को प्रणाम किया।कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। लखनऊ विश्वविद्यालय की एक शोध छात्रा ने राज्यपाल के समक्ष “विकसित भारत का संकल्प @2047” विषय पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने राज्यपाल और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।जनकल्याण योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान की सौगातें।