लखीमपुर खीरी, 03 जून।जिले के परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लखीमपुर खीरी, डॉ. अजय कुमार सिंह के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला है। उनके असामयिक निधन से जिला प्रशासन ने एक कर्मठ, समर्पित और संवेदनशील अधिकारी को खो दिया है, जिन्होंने सदैव जनसेवा को प्राथमिकता दी।
डॉ. अजय कुमार सिंह अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान, अनुशासित और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उनके द्वारा शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। पूरा जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दे।
ॐ शांति।