(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी)लखीमपुर खीरी 02 जून। सोमवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया स्थित हवाई पट्टी पर पहुँचीं, जहां उनका स्वागत जनपद के उच्च अधिकारियों द्वारा अत्यंत गरिमामय एवं पारंपरिक रीति से किया।दोपहर करीब 03.05 बजे जैसे ही हेलीकॉप्टर हवाई पट्टी पर उतरा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और डीडी दुधवा टी रंगाराजू ने पुष्पगुच्छ भेंटकर राज्यपाल का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। राज्यपाल का काफिला लखीमपुर खीरी की प्राकृतिक धरोहर, दुधवा टाइगर रिजर्व की ओर प्रस्थान कर गया। राज्यपाल दुधवा टाइगर रिजर्व के में ही रात्रि विश्राम करेंगी। 03 जून को प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रतिभाग़ करेंगी। राज्यपाल 03 जून को ग्राम बलेरा स्थित हस्तशिल्प उत्पादन केंद्र का भ्रमण करेंगी तथा वहां उपस्थित थारू जनजाति की महिलाओं से संवाद करेंगी। इसके पश्चात वह कंपोजिट विद्यालय, बलेरा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी किट तथा सरकारी योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न लाभ पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के उपरांत राज्यपाल दुधवा टाइगर रिजर्व के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *