पलिया कलां (खीरी ) 03मई को ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर पलिया में चौधरी स्वीट्स (निकट पुलिस चौकी ) रेलवे स्टेशन चौराहा पलिया द्वारा भंडारे का आयोजन किया जायेगा। भंडारे में प्रसाद वितरण से पूर्व प्रसाद प्राचीन श्री हनुमान मठिया मंदिर पुराना बाजार पर विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रसाद का भोग लगाने के उपरांत भंडारा प्रारंभ होगा । भंडारा 11बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा । भक्तजनों से निवेदन है कि पधारकर प्रसाद ग्रहण करें।