(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 29 अप्रैल। जब नेतृत्व संवेदनशील और दूरदर्शी हो, तो व्यवस्था खुद स्वस्थ होने लगती है। लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया, जब उन्होंने विकास भवन परिसर में एक निशुल्क ‘मेगा हेल्थ चेकअप कैंप’ आयोजित कराकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिंता को प्राथमिकता दी।
इस शिविर की खास बात यह रही कि सीडीओ ने खुद सबसे पहले आगे बढ़कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। उन्होंने यह संदेश दिया कि नेतृत्व सिर्फ आदेश देने का नहीं, उदाहरण पेश करने का नाम है। कर्मचारियों में यह दृश्य प्रेरणा का केंद्र बन गया।
*स्वास्थ्य के प्रति सजग प्रशासन की अनोखी मिसाल*
शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, लिवर फंक्शन सहित कई जरूरी स्वास्थ्य जांचें की गईं। चिकित्सकों की विशेषज्ञ टीम ने जांच के बाद कर्मचारियों को जरूरी परामर्श एवं दवाएं भी वितरित कीं।
*सीडीओ की सोच: “स्वस्थ कर्मचारी, सक्षम प्रशासन”*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ कर्मचारी सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है। हमारा प्रयास है कि सभी कर्मचारी न केवल शारीरिक रूप से फिट हों, बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त रहें। इस दौरान पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।