(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड में आचार्य सुशील बलूनी द्वारा 29 अप्रैल से 4 मई 2025 तक छ:दिवसीय “स्थापत्य एवं वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ” का आयोजन किया जा रहा है। इस आध्यात्मिक एवं ज्ञानवर्धक कथा में वास्तु विज्ञान, स्थापत्य, पंचमहाभूत, संख्या ज्योतिष व नक्षत्र आधारित प्राकृतिक कृषि से जुडे महत्वपूर्ण व गूढ़ विषयों पर ज्ञान चर्चा व जानकारियां साझा की जाएंगी। जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, भाग्य वर्धन की कला, सामाजिक समरसता, अनुशासन व स्वस्थ रहना और समृद्धि लाना आवश्यक है। यह शाप्त दिवसीय सत्संग ज्ञान चर्चा आपके जीवन को सुदृढ़ बनाने में अत्यंत सहायक होंगी।
यह कथा प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक आयोजित की जाएगी।
यूनिट हेड ओ पी चौहान ने सभी किसान भाइयों एवं श्रद्धालुजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पावन आयोजन में सहभागिता करें और स्थापत्य एवं वास्तु ज्ञान का लाभ उठाकर अपने जीवन को सफल एवं मंगलमय बनाएं।