
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)कल सुबह 10 बजे पलिया विधानसभा की सम्मानित जनता से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की जनसभा में पहुंचने के लिए पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपील करते हुए कहा है की पलिया व लखीमपुर वासियों से निवेदन है कि माननीय मुख्यमंत्री जी कल शारदा नदी पर चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे ।मुख्यमंत्री जी की जनसभा में मुख्यमंत्री जी के विचारों को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में समय अनुसार 10:00 बजे तक हर स्थिति में पर शारदा पर लगे हुए पंडाल में उपस्थित हो जाएं।
🙏🙏 निवेदक विधायक रोमी साहनी पलिया कलां (खीरी)
