पलियाकलां- (खीरी)दिनांक- 26.04.2025 (शनिवार) को समय 13.30 बजे मा0 मुख्यमन्त्री जी उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत ट्रैफिक प्लान जनपद खीरी*
मुख्यमन्त्री उ0 प्र0 योगी आदित्यनाथ का दिनांक- 26.04.2025 को जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया स्थित (शारदा नदी पर निर्मित पलिया-भीरा रेलवे पुल संख्या-97) पर ड्रेजिंग साइट का स्थलीय निरीक्षण एवं अधिकारियों से चर्चा समय 14.00 बजे एक जनसभा को सम्बोधित किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । जनसभा सम्बोधन के पश्चात मा0 मुख्यमन्त्री जी 14.45 बजे पलिया एयर स्ट्रिप पर लैण्डिंग के पश्चात दुधवा नेशनल पार्क में 16.55 बजे तक दुधवा सफारी/ गेस्ट हाउस में उपस्थित रहेंगे । उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पलिया में यातायत व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु निम्न यातायत प्रबंधन जैसे पार्किंग स्थल, डायवर्जन, बैरियर व अन्य यातायात प्रबंधन के व्यापक प्रबंध किये गये हैं जिनका विवरण निम्नवत है ।
*रूट डायवर्जन*
1-महेवागंज से पलिया की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रातः 07.00 बजे से निघासन होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे ।
2-बस्तोली/ मैलानी तिराहा से पलिया की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रातः 07.00 बजे से पूर्णतः प्रबंधित रहेगा ।
3-गौरीफन्टा/ चन्दनचौकी से पलिया की तरफ आने वाले भारी वाहन/ ट्रक/ बस का प्रवेश प्रातः 09.00 बजे से व दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश 11.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
4-पलिया से गौरीफन्टा/ चन्दनचौकी की तरफ आने वाले भारी वाहन/ ट्रक/ बस का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से व दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश 11.00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
5-भीरा से पलिया व पलिया से भीरा आने वाले सभी वाहनों का आवागमन प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतः प्रबंधित रहेगा ।
*नोटः- कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु व्यापक यातायात प्रबन्ध कराते हुए यातायात व्यवस्था डियूटियां लगी गयी हैं । यातायात से सम्बन्धित किसी भी समस्या के लिए यातायात कन्ट्रोल रूम के सीयूजी नम्बर 9454844045 पर सम्पर्क किया जा सकता है।*
*प्रभारी यातायत*
*जनपद खीरी।*
