(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के अन्तर्गत दिनांक 17.04.2025 को यू०पी०एस०टी०एफ०, बरेली की टीम को मुखबिर व सर्विलांस के माध्यम से मिली सूचना से प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तर खीरी वन प्रभाग / बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, लखीमपुर खीरी (वन विभाग) को अवगत कराया गया। प्राप्त सूचना पर वन विभाग की टीम व यू०पी०एस०टी०पी०एफ०, बरेली की टीम द्वारा सम्बन्धित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने हेतु संयुक्त रूप से ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया। संयुक्त टीमों द्वारा घेराबन्दी करके ग्राम मकनपुर के पास से 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये दोनो अभियुक्तों के पास से वन्य जीव बाघ के अंग, दो अदद मोबाईल, एक नोट 500 सौ रूपये तथा 04 नोट 50 रूपये (नेपाली) बरामद हुये। वन विभाग द्वारा बरामद सामग्री को अभिरक्षा में लिया गया। पूँछताछ में दोनो अभियुक्तों ने अपना-अपना नाम 1- भागीराम पुत्र जयराम निवासी ग्राम मकनपुर, थाना पलिया, तहसील पलिया, जिला लखीमपुर खीरी, 2- प्रकाश चौधरी पुत्र माघू चौधरी, निवासी कैलाली-10, गोदावरी, जिला कैलाली, नेपाल राष्ट्र बताया। पकड़े गये दोनो अभियुक्तों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, यथा संशोधित की सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
बरामद सामग्री-वन्य जीव बाघ के 04 अदद बड़े दाँत व 13 अदद छोटे दाँत।,वन्य जीव बाघ के 18 अदद नाखून पॉलीथीन सहित।वन्य जीव बाघ के जबड़े (भाग) की 03 अदद हड्डियां,01 नोट पाँच सौ रूपये (नोट संख्या-9VS 877248) व 04 नोट पचास रूपये नेपाली रूपये(नोट संख्या 680974, 899354, 130152 व 051118),02 अदद मोबाईल विवो एन्ड्राइड,01 अदद कपड़े का थैला। यह जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वनप्रभाग/उपनिदेशक, बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व ,लखीमपुर खीरी ने दी।