(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा सम्पूर्ण जनपद में वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के सन्निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक मझगई के नेतृत्व में थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.04.2025 को चलाये गये वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. रामकिशुन पुत्र बेचे केवट उम्र 50 वर्ष नि0ग्राम बनघुसरी थाना मझगई जिला खीरी सम्बन्धित वाद संख्या 326/09 धारा 401 भादवि दिनांक पेशी 19.04.2025 मा0न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लखीमपुर खीरी व 2. कमलेश पुत्र गिरधारी नि0ग्राम बेला खुर्द थाना मझगई जिला खीरी सम्बन्ध मु0सं0 19118/09 अ0स0 231/02 धारा 60(2) आब0 अधि0 दिनांक पेशी 18.04.2025 मा0न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी लखीमपुर खीरी से सम्बन्धित को वास्ते पेश कराने मा0 न्यायालय लखीमपुर खीरी को भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार वांरण्टी अभियुक्तगण का विवरणः-
1. रामकिशुन पुत्र बेचे केवट उम्र 50 वर्ष नि0ग्राम बनघुसरी थाना मझगई जिला खीरी 2. कमलेश पुत्र गिरधारी नि0ग्राम बेला खुर्द थाना मझगई जिला खीरी।
गिफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-1. उ0नि0 मो0 मुश्ताक
2. हे0का0 मुकेश कुमार3. का0 कमल कुमार ।