
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी। ब्लाक लखीमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत इकबालपुर में बुधवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के निरीक्षण में पंचायत भवन पहुँचते ही वहाँ की वास्तविकता ने सचिव की कार्यशैली की पोल खोल दी। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार सुशांत सिंह, लखीमपुर बीडीओ ज्ञानेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। सीडीओ के पहुंचने पर ग्राम पंचायत भवन का ताला उनके सामने खोला गया। ग्राम सचिवालय पहुँचने पर सीडीओ ने पाया कि भवन के मुख्य द्वार पर ताला लटक रहा था। ताला खुलवाए जाने पर पंचायत भवन की स्थिति खराब पाई गई। पंचायत भवन पर एक अनाधिकृत व्यक्ति मिला।सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव को निलंबित, पंचायत सहायक को सहायक को नोटिस भेजने का निर्देश दिया। पंचायत सहायक की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सेवा समाप्त करने की नोटिस जारी की गई। सीडीओ ने अपने निरीक्षण के दौरान अन्य जरूरी अभिलेखों और ग्राम पंचायत विकास कार्यों की स्थिति का भी जायज़ा लिया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतें शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का मुख्य माध्यम हैं। जहाँ लापरवाही होगी, वहाँ कड़ी कार्रवाई भी होगी। सचिवालय जनता के लिए है, उसका बंद रहना सचिव की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने संबंधित बीडीओ को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत की व्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए तथा नियमित समीक्षा की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोहराई न जाए। विद्यालय की टूटी छत में चल रही पढ़ाई, शौचालयों में गंदगी, सीडीओ ने जताई नाराज़गी
इसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत के कम्पोजिट विद्यालय इकबालपुर और आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायज़ा लिया। विद्यालय की एक कक्षा की छत टूटी हुई पाई गई, लेकिन वहां शिक्षण कार्य जारी था। कक्षों में लगे दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे। वहीं विद्यालय के शौचालयों में गंदगी मिली और जल आपूर्ति की भी समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। वहां पर मस्टर रोल के अनुसार श्रमिक कार्य करते नहीं मिले।
