(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर,-सीतापुर रोड पर हरगांव में क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण के चलते एक अप्रैल से लखीमपुर-सीतापपुर फोरलेन हाईवे बंद है। ऐसे में अधिकांश वाहन खीरी टाउन होकर गुजर रहे हैं। सड़कें संकरी और कई मोड़ होने की वजह से वहां जाम की समस्या बनी रहती है। अब 06 अप्रैल रविवार को शाम छह बजे से रेलवे क्रॉसिंग खुल जाएगी।