(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 06.04.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में पावन रामनवमी महोत्सव का समारोह भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रामनवमी पर्व भी विधिवत रूप से मनाया गया।वाहिनी के मंदिर प्रांगण में प्रातःकाल से ही पूजा-अर्चना, अग्नि-आहुति तथा कन्या पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए । मंदिर परिसर दिनभर भक्ति गीतों, मंत्रोच्चारण, एवं “जय माता दी” व “जय श्री राम” के उद्घोष से गुंजायमान रहा। इस पावन आयोजन की अध्यक्षता वाहिनी के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा की गई । उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं परिवारजनों ने पूरी श्रद्धा के साथ माता रानी की आराधना की तथा भक्ति में लीन होकर इस आयोजन को सफल बनाया।
समारोह को संबोधित करते हुए कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने सभी अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि “रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह आत्मशुद्धि, धर्म, और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है।” उन्होंने सभी जवानों को राष्ट्र सेवा के प्रति निष्ठावान बने रहने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक पालन करने की प्रेरणा दी। समारोह के अंत में वाहिनी की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद वितरण के साथ रामनवमी महोत्सव का समापन किया गया।