(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गोला गोकर्णनाथ – खीरी बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी गोला के परिक्षेत्र अलीगंज के लिए ग्राम बगौडा में बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आशुतोष मधुकर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला एवं पी.एस चतुर्वेदी वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना गोला व अन्य विभागीय व चीनी मिल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी में लगभग 165 कृषकों ने भाग लिया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला ने स्वीकृत गन्ना प्रजातियों एवं स्वस्थ गन्ना बीज का चयन कर गन्ना बुआई करने एवं गन्ना विकास परिषद में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा उसमें देय अनुदान तथा समिति में उपलब्ध फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध यंत्रों को किफायती दरों पर किराये पर ले जाकर उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ कमाना तथा ड्रिप सिंचाई एवं पंचामृत खेती इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसी क्रम में गोला मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना ने बताया कि पौधे गन्ने की कटाई के तुरन्त बाद ठूठों की छटाई आर एम डी से करें, तत्पश्चात जहाँ फुटाव कम हो वहाँ ईथाफोन का स्प्रे ठूठों पर करें, जिससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है साथ ही उन्होंने गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिंचाई करके खाद/उर्वरक डालने, निराई/गुड़ाई करने व रिक्त स्थान भरने की सलाह दी। उपस्थित कृषकों को बताया गया कि 75 किग्रा यूरिया,100 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट एवं 50 किग्रा म्यूरेट ऑफ़ पोटाश प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें तथा चोटी बेधक कीट के बचाव हेतु कोराजन की ड्रैंचिंग करें। इस समय शरद काल मे बोये हुए गन्ने एवं पेड़ी गन्ने में टॉप बोरर की प्रथम पीढ़ी की तितली व पत्तियों की निचली सतह पर इसके अंड समूह दिखाई पड़ रहे है।इसलिए टॉप बोरर से बचाव हेतु शरद काल मे बोये गए गन्ने एवं पेड़ी गन्ने में तत्काल कोराजन/सुपर सिक्सर की ड्रेंचिग कराये।साथ ही यह भी बताया कि विगत वर्ष टॉप बोरर की चौथी पीढ़ी ने गन्ने की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुँचाया था इस लिए इस बार इससे बचाव हेतु जुलाई-अगस्त महीने में अपने क्षेत्रीय मिल सुपरवाइजर से सम्पर्क करके पुनः फरटेरा या वर्टाको(दानेदार) का प्रयोग अवश्य करें। इसी क्रम में प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने उन्नतशील गन्ना प्रजातियों को० 0118,को०15023,कोशा०13235 व जलभराव वाले क्षेत्र में को०98014 के दो आंख के टुकड़े कर बीज शोधन फफूंदीनाशक (प्रिज्म) से व भूमि शोधन ट्राइकोडर्मा(बायोक्योर/संजीवनी) से कर बुआई करने की सलाह दी।मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना संजीव सिरोही ने किया।गोष्ठी में गन्ना विकास निरीक्षक मोहम्मद अकरम,गन्ना अधिकारी दीपक सिंह सहित समिति व मिल के गन्ना सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *