(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 02 अप्रैल। चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिवस पर मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने महिला सशक्तिकरण की अनूठी पहल के तहत इंग्लिश मीडियम परिषदीय विद्यालय, राजापुर की हेड शिक्षिका ऋतु अवस्थी को सोशल मीडिया हैंडल्स समर्पित किए।

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए इंग्लिश मीडियम परिषदीय विद्यालय राजापुर की हेड शिक्षिका ऋतु अवस्थी ने न केवल छात्रों की पढ़ाई को रोचक बनाया, बल्कि उन्हें खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भी दक्ष किया। उनके प्रयासों से विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आया और बच्चों की प्रतिभा निखरकर सामने आई। उनके इन सराहनीय कार्यों के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया जाना यह दर्शाता है कि सही दिशा में किया गया प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

*नवाचारों से बदली स्कूल की तस्वीर*
ऋतु अवस्थी ने अपने विद्यालय में पारंपरिक शिक्षण पद्धति के स्थान पर नए और रुचिकर तरीकों को अपनाया। खेल-खेल में पढ़ाई, गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक शिक्षा, डिजिटल संसाधनों का उपयोग, और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों से विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ।

*बच्चों में आत्मविश्वास और कौशल विकास*
ऋतु अवस्थी के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता का भी विकास हुआ। खेल, कला, संगीत और नाटक के माध्यम से बच्चों को अभिव्यक्ति के नए अवसर मिले, जिससे उनकी छिपी प्रतिभाएँ निखरकर सामने आईं।

*सम्मान और प्रेरणा*

उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया, जो यह साबित करता है कि सही दिशा में किया गया प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। ऋतु अवस्थी का यह योगदान अन्य शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है। उनका सपना है कि हर बच्चा शिक्षा के साथ-साथ कौशल और चरित्र निर्माण में भी उत्कृष्ट बने, ताकि वे भविष्य में समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

*विद्यालय के बच्चों की रचनात्मकता में वृद्धि*

विद्यालय के छात्र शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ लिप्पन कला, वर्ली कला, पेपरमेशी, अभिनय, योग, खेल-कूद आदि कलाओं को सीखकर अपनी रचनात्मकता में वृद्धि कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आयुक्त, लखनऊ मंडल, डॉ. रोशन जैकब ने 02 अक्टूबर 2024 को पुरस्कृत किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *