(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)दिनांक 31 मार्च 2025 को कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में समवाय मुख्यालय गौरीफंटा द्वारा पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के साथ एक संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। गश्त के दौरान, टीम जब फारेस्ट चेक पोस्ट, डिगनिया मोड़ (त्रिराहा) के पास पहुंची, तो आने-जाने वाले व्यक्तियों की जांच एवं पूछताछ की गई। इसी क्रम में तीन भारतीय नागरिकों को संदेह के आधार पर रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इस प्रकार बताए:
1. अभय प्रताप सिंह (उम्र – 17 वर्ष), पुत्र – जय प्रकाश राणा
2. अंकित कुमार (उम्र – 21 वर्ष), पुत्र – नन्द लाल
3. अनिकेत (उम्र – 20 वर्ष), पुत्र – तारा प्रसाद
तीनों अभियुक्तगण निवासी – बनगवा, थाना-गौरीफंटा, जिला – लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पूछताछ के दौरान इनके जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर उनकी तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान, तीनों व्यक्तियों की जेब से काली पॉलीथिन में लिपटा हुआ हल्के भूरे रंग का संदिग्ध पदार्थ बरामद हुआ। संदेह होने पर जब गश्त टीम ने गहन पूछताछ की, तो अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह ब्राउन शुगर है, जिसे उन्होंने पलिया बाजार से खरीदा था और बनगांव बाजार में ऊँचे दामों पर बेचने की योजना थी। गश्त टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से कुल 4.11 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्तों और जब्त अवैध मादक पदार्थ को विधिक प्रक्रिया के तहत अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन गौरीफंटा को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संयुक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकना और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि सीमा क्षेत्र को नशा मुक्त और अपराध मुक्त बनाया जा सके।