(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 को बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया में छात्र अलंकरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के मेधावी छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसमें विद्यालय में कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र देवांश मिश्रा को रेंजर साइकिल,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद जमन सिद्दीकी को टेबल फैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निहाल त्रिवेदी को सीलिंग फैन तथा इसी क्रम में कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र स्वास्तिक गुप्ता को रेंजर साइकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र शिवांशु को टेबल फैन तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विमल कुमार को सीलिंग फैन से पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिसमें अतिथियों के रूप में डॉक्टर गौतम पाल,पलिया कोतवाल पंकज त्रिपाठी, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी ,दीपक तलवार, मेहर चंद्र अरोड़ा, अधीक्षक सीएचसी पलिया भरत सिंह, प्रधानाचार्य डी एल भार्गव एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे ।