(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) सीतापुर फोरलेन पर हरगांव रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पुल पर गार्डर आदि रखने का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर मंगलवार यानी पहली अप्रैल की सुबह 06 बजे से 06 अप्रैल की सुबह 06 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने सोमवार को इसकी एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर हरगांव रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था, जिसे पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था पहली अप्रैल से छह अप्रैल और 13 अप्रैल से 18 अप्रैल को कार्य
यह रहेगा रूट डायर्वन
• लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले भारी व कमर्शियल वाहन हरगांव की ओर न जाकर एलआरपी चौराहा से से छाउछ चौराहा होते हुए बेहजम- कस्ता चौराहे से सीतापुर की ओर जायेंगे।
बहराइच-सिसैया की ओर से आने वाले चार पहिया, भारी और कमर्शियल वाहन जिन्हें सीतापुर जाना है। वह राजापुर चौराहे से कस्बा खीरी, लगुचा-लहरपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे ।
• लखीमपुर से एलआरपी होते हुए सीतापुर की ओर जाने वाले चार पहिया, छोटे वाहन ओयल कस्बा पार कर बेहजम मोड़ से बेहजम होते हुए अपने गंतव्य की ओर जायेंगे।
• गोला, मोहम्मदी की ओर से आने वाले वाहन जिन्हे सीतापुर जाना है। वह एलआरपी की ओर न जाकर छाउछ चौराहा से बेहजम रोड पर बेहजम के कस्ता चौराहे से सीतापुर के साथ अपने गंतव्य की ओर जायेंगे ।
• लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन, पैदल यात्री निर्माणाधीन हरगांव ओवरब्रिज से पहले मरखापुर तक यात्रा कर सकेंगे।
कराएगी। सीओ यातायात शिवम कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य को देखते हुए मंगलवार की सुबह छह अप्रैल से 18 अप्रैल और
13 से 18 अप्रैल के बीच रूट डायवर्जन किया गया है। यह वाहन निर्धारित किए गए रूट से ही आ जा सकेंगे।
13 अप्रैल से पांच दिन फिर बंद रहेगा यातायात
सीतापुर फोर लेन से सीतापुर की तरफ जाने वाले वाहनों के चालकों को एक बार और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पहले चरण का पहली अप्रैल से 06 अप्रैल तक का कार्य पूरा कराने के बाद कार्यदायी संस्था 13 से लेकर 18 अप्रैल की सुबह तक ब्लॉक लेगी। इन पांच दिनों के लिए एक बार फिर पूर्व में लागू किया गया रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। सीओ यातायात शिवम कुमार ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने 13 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल की सुबह 06 वजे तक ब्लॉक लेगा।