(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) पलिया व्यापार मंडल ने उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । पलिया की कुछ समस्यों के निराकरण हेतु वार्ता भी की । जिसमे मालगोदाम रोड की मरम्मत एवं स्टेशन चौराहा से लेकर सीओ कार्यालय तक रोड के दोनों तरफ़ इंटरलाकिंग लगवाकर पलिया के सौंदर्याकरण हेतु निवेदन किया। पलिया व्यापार मण्डल पलिया के विकास के लिये निरंतर प्रयासरत है और रहेगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप बंसल तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण में संजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि भी शामिल रहे।