(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)आज 28 मार्च 2025 को बृहत गन्ना कृषक गोष्ठी ग्राम -विसेन पुरी, सम्पूर्णानगर खीरी में की गई। जिसमें गन्ना शोध संस्थान शहजहांपुर से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक आर डी तिवारी ,पीके कपिल वैज्ञानिक ने अच्छे 2 सुझाव गन्ना उपज से सम्बंधित बताये। इस सभा में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एस एन द्विवेदी गन्ना विकास निरीक्षक गंगाराम यादव गन्ना सहकारी समिति सम्पूर्णा नगर , मुख्य गन्ना अधिकारी उदय भान सिंह, एवं गन्ना पर्यवेक्षकों ने भी भाग लिया। कृषक दिनेश कुमार गंगवार, बलवेंद्र सिंह वर्मा ,दिवाकर सिंह गंगवार , ग्राम प्रधान पति विजय कुमार ,देवेंद्र सिद्धार्थ ,जोगेंद्र सिद्धार्थ ,राम सिंह, लखविंदर सिंह, जोगेंद्र शर्मा आदि कृषकों ने भाग लिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *