(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 19 मार्च। बुधवार की सुबह डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं और राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों की गहन समीक्षा की और उनके त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। बैठक का संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण के लिए मिशन मोड में कार्यवाही की जाए। पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। सभी एसडीएम अपने अधीनस्थ न्यायालयो की स्वयं नियमित रिव्यू करे। विभिन्न धाराओं के तहत वादों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नामातंरण, पैमाइश, भू उपयोग परिवर्तन और वरासत आदि आम आदमी से जुड़े मामले किसी भी दशा में लंबित नहीं रहने चाहिए। तय समय सीमा के भीतर इनका निस्तारण होना ही चाहिए। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसीलवार उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), तहसीलदार से उनके न्यायालय में विभिन्न धाराओं में लंबित वादों की गहन समीक्षा की। लंबित वादों के मिशन मोड में गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि डीएम खुद राजस्व वादों के निस्तारण की लगातार निगरानी कर रही है।बैठक के दौरान डीएम ने अफसरों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों के प्रगति की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित कार्यो, योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं। बैठक में मुख्य रूप से एडीएम संजय कुमार सिंह, एडीएम (न्यायिक), एसडीएम, तहसीलदार मौजूद रहे।

राजस्व वसूली को लेकर डीएम सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने वसूली प्रमाण-पत्रों (आरसी) के वसूली की प्रगति की समीक्षा किया। डीएम ने विभागवार एवं तहसीलवार आरसी वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी तहसीलदारों एवं संबंधित अधिकारियों को लम्बित आरसी का मिलान कराने के साथ ही अमीनो के साथ बैठक कर तहसील स्तर पर लंबित आरसी वसूली में प्रगति लाने के भी निर्देश दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *