(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) 39 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल देश की सुरक्षा के लिए हमेशा दृढ़ता से काम कर रही है । तथा जन जागरूकता हेतु बॉर्डर के गांवों में कहीं स्वास्थ्य शिविर लगाकर ,कहीं खेल कूद प्रतियोगिता कराकर ,खेल किट वितरित कर व पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर , जागरुक एवं जन सहयोग कर रही है। बॉर्डर पर होने वाली अवैधानिक गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखती है तथा अपराधियों को जेल भेजवाती है। सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट रवींद्र कुमार राजेश्वरी को ‘सुमन’ जी ने उनके कार्यालय में अपनी 7 वीं पुस्तक “यात्रा” भेंट की।