(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 18 मार्च। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मा. भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में विद्यमान समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 19 मार्च को समय-12ः30 बजे अपरान्ह कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त जनपद में विद्यमान समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेगें।