(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)39वीं वाहिनी में नवीनीकृत केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार एवं केन्द्रीय मदिरा भण्डार का शुभारम्भ दिनांक 18.03.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के परिसर में कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा नवीनीकृत केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार एवं केन्द्रीय मदिरा भण्डार का रिवन काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि इन भण्डारों के नवीनीकरण का मुख्य उद्देश्य वाहिनी के कार्मिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है । नवीनीकरण के पश्चात इन भण्डारों में आवश्यक दैनिक उपभोग की वस्तुएं, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे, जिससे वाहिनी के कार्मिकों को सहूलियत होगी । इस शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान 39वीं वाहिनी के अन्य अधिकारीगण सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी), विजेयेंद्र कुमार (उप-कमांडेंट), नीरज कुमार सिंह (उप-कमांडेंट), श्रीमती श्वेता थापा (उप-कमांडेंट) एवं भागीरथ लावा (उप-कमांडेंट) सहित वाहिनी के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर कमांडेंट महोदय ने सभी कार्मिकों से आह्वान किया कि वे इन सुविधाओं का सदुपयोग करें तथा इनका रखरखाव सुनिश्चित करें ताकि ये व्यवस्थाएं दीर्घकालिक रूप से लाभकारी बनी रहें ।