(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)सी.टी.सी. श्रीनगर से आए उप-निरीक्षक पद के प्रशिक्षुओं का अध्ययन भ्रमण हेतु ब्रीफिंग दिनांक 17.03.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी द्वारा सी.टी.सी. श्रीनगर से आए उप-निरीक्षक पद के 15 प्रशिक्षुओं को अध्ययन भ्रमण हेतु ब्रीफ किया गया । ये प्रशिक्षु दिनांक 17.03.2025 से 26.03.2025 तक 39वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर भ्रमण के दौरान सुरक्षा संबंधित विषयों का अध्ययन करेंगे । इस अवसर पर कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने प्रशिक्षुओं को सीमा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, सीमा सुरक्षा में आने वाली चुनौतियों, सीमा चौकियों के संचालन, स्थानीय जनसमुदाय के साथ समन्वय तथा प्रभावी गश्त प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने सीमा सुरक्षा में सतर्कता, अनुशासन एवं कर्तव्य परायणता के महत्व को रेखांकित किया । इस दौरान 39वीं वाहिनी के अन्य अधिकारीगण सुरेश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉ. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु-चिकित्सा), विजेयेंद्र कुमार (उप-कमांडेंट), नीरज कुमार सिंह (उप-कमांडेंट), श्रीमती श्वेता थापा (उप-कमांडेंट) एवं भागीरथ लावा (उप-कमांडेंट) उपस्थित रहे ।
इस अध्ययन भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को वास्तविक परिस्थितियों में सीमा सुरक्षा संबंधी कार्यों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभावी ढंग से कर सकें ।