(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया के रामौतार को इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की। ग्राम हट्टीटांडा के भूपेंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह को 10,000 दस हजार रुपए की मदद दी। फुलवरिया के मुकेश को मां के इलाज कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 5000 पांच हजार रुपए और पलिया, बांकेगंज एवं बिजुआ क्षेत्र के अन्य गरीब जरूरतमंदो को इलाज और होली में कपड़ों के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 25,000पच्चीस हजार रुपए।