(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां,( खीरी) 14 मार्च को
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के परिसर में संदीक्षा परिवार द्वारा होली पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सिंह, पत्नी नीरज कुमार सिंह (उप कमांडेंट) की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर वाहिनी की सभी संदीक्षा सदस्याएं उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ संदीक्षा अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में सभी संदीक्षा सदस्याओं को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संदेश देता है । उन्होंने संदीक्षा सदस्याओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार एवं समाज में सद्भावना का वातावरण बनाए रखें तथा बलकर्मियों के मनोबल को ऊंचा रखने हेतु निरंतर सहयोग प्रदान करें । कार्यक्रम के दौरान संदीक्षा सदस्याओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें होली गीत, नृत्य एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम शामिल रहे । इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया । इसके अतिरिक्त संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा बलकर्मियों के परिवारजनों के बीच सामूहिक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर विशेष जोर दिया । उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न कलाओं एवं व्यवसायिक गतिविधियों में भाग लें ।
कार्यक्रम के अंत में संदीक्षा अध्यक्षा द्वारा सभी उपस्थित संदीक्षा सदस्याओं को होली पर्व की शुभकामनाएं दी गईं तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया ।
इस अवसर पर वाहिनी परिसर में उमंग, उत्साह एवं भाईचारे का वातावरण बना रहा, जिससे होली पर्व के उल्लास को और भी बढ़ावा मिला ।