बडे दुख के साथ सूचित करना पड रहा है कि श्रीमती गीता अवस्थी पत्नी स्व0 सुरेशकुमार अवस्थी निवासी काकूपुरियान, पलिया कलां खीरी जिनका कुम्भ स्नान से लौटते समय 23 फरवरी 2025 को ओयल लखीमपुर खीरी नहर के पास कार पलटने से सडक ऐक्सीडेन्ट होगया था,बीती रात इलाज के दौरान लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में उनकी दुखद मौत हो गयी। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को शांति और पारिवारिक को दुख सहने की शक्ति की प्रदान करें। ओम शांति: ओम शांति: ओम शांति:।