(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)मोहम्मदी में होली,शुक्रवार की नमाज और रमजान को सकुशल निपटाने को लेकर पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि मोहम्मदी, पसगवां, उचौलिया सहित सभी चौकी पर शान्ति सभा की बैठक उपजिलाधिकारी के साथ आयोजित कर गणमान्य सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है ।होली पर्व को देखते हुए जिले से अतरिक्त फोर्स की मांग की गई है ,मोहम्मदी नगर में 14- 15 मार्च को रंगों की धमाल निकली जाएगी और 16 मार्च को मगरेना से देवस्थान मंदिर में धमाल और होली मिलन का कार्यक्रम होगा। इसी उद्देश्य को लेकर सभी प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्षों और चौकी इचांर्ज सहित सभी को उचित दिशानिर्देश दिऐ जा रहे है ।14 मार्च को शुक्रवार होने के नाते जुम्मा की नमाज भी अदा की जाएगी ,इसके लिए सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जा रहा है । वहीं सभी समुदाय के जिम्मेदार नागरिकों से अलग-अलग बैठके की जा रही हैं। वाल्मीकि समाज के मोहल्ले में जाकर वहां भी बैठक कर आपसी सहयोग के साथ होली मनाने की अपील की गई है। वही डीजे धारकों को नोटिस जारी कर अश्लील और उत्तेजक गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। गुब्बारे और पॉलिथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है, नगर में जिस मार्ग से धमार निकलेगी उन छतों की तलाशी ली जा रही है, पूरे धमाल की डोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। त्योहार सही से संपन्न हो इसके लिए 140 लोगों के खिलाफ 126 /135 बीएसएनल के तहत कार्रवाई की गई है,110 लोगों को एक लाख से पाबंद किया गया है, 36 लोगों के खिलाफ बीडब्ल्यू की कार्रवाई की गई है ,पुलिस की गश्त नगर मे बढ़ा दी गई है, माहौल को खराब करने वाले और असामाजिक तत्वो पर पैनी नजर रखी जा रही है ।माहौल को खराब करने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस को प्रशासन सख्ती से पेश आऐगी, किसी को भी कानून को हाथ में लेने की जरूरत नहीं दी जाएगी, अंत में उन्होंने सभी समुदाय को लोगों से अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपील की है।