
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 11 मार्च। कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर एटीएम सेवा केंद्र और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सेल्फी पॉइंट से रोशन हुआ। मंगलवार को कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर इंडियन बैंक के आधुनिक तकनीक से युक्त नये वर्जन से चलने वाले एटीएम का उद्घाटन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह, बैंक के जोनल मैनेजर कमलेश चंद्र त्रिपाठी, उप अंचल प्रबंधक विकास कुमार, एलडीएम अजय कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में फीता काटकर किया। डीएम ने एटीएम से स्वयं पहला ट्रांजिक्शन किया। बैंक अधिकारियों ने डीएम को बुके, स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन, स्वागत किया।इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नेबैंक अधिकारियों को एटीएम सेवा केंद्र के शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को सुगम बैंकिंग सुविधाए प्रदान करने की बात कही। कलेक्ट्रेट में एटीएम सेवा की शुरुआत होने से जनमानस को लाभ पहुंचेगा। विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को भी फायदा मिलेगा। इससे नकदी की जमा और निकासी करने में सुविधा मिलेगी।जोनल मैनेजर कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अग्रसर है। इस एटीएम के स्थापना होने से ग्राहकों को पैसा निकासी करने में सहूलियत होगी। बैंक जाने की जरूरत नहीं है। साथ ही पैसा की निकासी भी आसानी से हो जायेगा।*डीएम ने किया “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ* नारी शक्ति को जागरूक करने की भावना से कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर इंडियन बैंक ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सेल्फी पॉइंट का स्थापित किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह, बैंक अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर स्थापित इस सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों ने भी सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी खींची। यह शहर का महिला वर्ग को समर्पित दूसरा सेल्फी पॉइंट है।