(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी)सीतापुर के पत्रकार की निर्मम हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक करने के बाद शहर में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल पत्रकार हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए तहसील में पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
सोमवार को पलिया शहर के पत्रकार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए। इस दौरान पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार हरीश श्रीवास्तव की अगुवाई में सीतापुर के महोली क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या पर चर्चा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पीड़ित परिजनों को सुरक्षा दिए जाने और मृतक के परिजनों को दस करोड़ रुपए मुआवजा दिए जाने पर सहमति जताई। इसके बाद सभी पत्रकार जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पलिया रत्नाकर मिश्रा को सौंपा। इस दौरान धीरज गुप्ता, रामचंद्र शुक्ल, सोनू साहनी, शिशिर शुक्ला, विश्वकांत त्रिपाठी, विवेक पांडेय, गुड्डू सिद्दीकी, राजीव गुप्ता, रिंकू गुप्ता व दिनेश वर्मा सहित दो दर्जन पत्रकार शामिल रहे।