पलियाकलां-(खीरी)गोला गोकर्णनाथ (खीरी)बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला द्वारा दिव्तीय मिल बंदी सूचना दिनांक 12 मार्च 2025 सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड को भेज दी है।
इस संबंध में चीनी मिल के युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले 22 फरवरी से गेट व वाह्य क्रय केन्द्रों पर खुली खरीद की जा रही है, इसके बावजूद भी चीनी मिल को प्रयाप्त गन्ना नहीं मिल पा रहा है जिससे बड़ी मिल पिछले दस दिनो से गन्ने के अभाव में बंद है। जिसके कारण पेराई कार्य बाधित हो रहा है। अतः क्षेत्र के समस्त किसान भाइयों से अनुरोध है कि दिनांक 12 मार्च दिन बुधवार तक आपूर्ति योग्य गन्ना अनिवार्य रूप से आपूर्ति कर देवें ।इसके पश्चात चीनी मिल पेराई सत्र 2024-25 के लिए बंद कर दी जाएगी।