पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा थाना पलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 83/25 धारा 303(2) बीएनएस में कल रात्रि दिनांक 09.03.2025 को 01 नफर अभियुक्त शिवराम गुप्ता को मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। मुकदमें में चोरी हुई मोटरसाईकिल की बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मान्याया० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-शिवराम गुप्ता पुत्र गयादीन निवासी कृष्णानगर थाना पलिया जनपद खीरी उम्र 56 वर्ष ।बरामदगीः-मोटर साईकिल HF Delux रंग काली चेसिस नम्बर MBLHAR051.J9G03328 अभियुक्त के पास से वरामद की गई।आपराधिक इतिहासः-1. मु0अ0सं0 377/21 धारा 363/366 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।2. मु0अ0सं0 083/25 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना पलिया जनपद खीरी।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-1- व0उ0नि0 रामजीत यादव थाना पलिया जनपद खीरी।2- कां0 उपेन्द्र कुमार थाना पलिया जनपद खीरी।3- कां0 संदीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी।
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)