(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संस्था वूमेन वेलनेश फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण समारोह एवम निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफी धूमधाम से भीरा थाना अंतर्गत ग्राम जगदेवपुर में संस्था अध्यक्ष डा.शिल्पी श्रीवास्तव के नवनिर्मित पैरा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के प्रांगण में पलिया विधायक रोमी साहनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने किया। कार्यक्रम में भीरा क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं की उपस्थित रहकर अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी ने कहा कि देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार महिलाओं के सम्मान, समानता सुरक्षा एवम सशक्तिकरण को एवम पढ़े बेटिया बढ़े बेटियां के अभियान को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित है। विधायक रोमी साहनी ने भीरा पलिया हाईवे से ग्राम जगदेवपुर को नहर के साथ जाने वाली सड़क को पक्का निर्माण कराए जाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वूमेन वेलनेस फाउंडेशन की अध्यक्षा डा.शिल्पी श्रीवास्तव ने कहा कि महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, यह दिन नारी सशक्तिकरण,उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने का अवसर होता है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अमित महाजन एडवोकेट ने कहा कि नारी शक्ति सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक ऊर्जा है, जो हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ती है। इसी तरह महिला दिवस सिर्फ एक दिन का उत्सव नहीं बल्कि नारी सम्मान व सशक्तिकरण को हर दिन बढ़ावा देने का संकल्प है। सामाजिक कार्यकर्ता सीमा महाजन ने कहा कि आज भारत देश में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि महिला दिवस मनाए जाने का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धि और योगदान को याद कर लोगों तक पहुंचाना और लैंगिक समानता और महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में समाज के बीच जागरूकता बढ़ाना है। भीरा थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, फिर चाहे वह खेल, शिक्षा, विज्ञान, राजनीति या व्यवसाय हो। स्मृति महाविद्यालय की प्रबंधक मनीषा शर्मा ने कहा कि हमें हर महिला का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि नारी शक्ति ही समाज की असली ताकत है।
कार्यक्रम में स्मृति महाविद्यालय व स्मृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गणेश वन्दना, झांसी की रानी, भ्रूण हत्या, थारू नृत्य होली नृत्य आदि सुन्दर और आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को अनुराग विद्यार्थी, संस्था की कोषाध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, सीमा महाजन, पुनीता सिंह, नेहा बरनवाल, मनीषा शर्मा समूह अध्यक्ष साधना सिंह, विजया देवी, शिल्पी गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भीरा सोसायटी चेयरमैन डा. राकेश सिंह, डा.संतोष गौतम,डिंपल शर्मा, रिंटू शर्मा, अभिनव मिश्रा, ग्राम प्रधान छोटे सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवम, बीडीसी सदस्य सीताराम,पूजा भारती,रिंकी देवी, इंद्रदीप, सतीश मौर्य, इसरावती सहित सैकड़ों महिलाओं, बालिकाओं सहित ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। आभार संस्था अध्यक्ष डा. शिल्पी श्रीवास्तव द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम का समापन सहभोज से किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *