(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) 07 मार्च, लखीमपुर। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ लखीमपुर खीरी द्वारा चलाया जा रहा संगीत से संस्कार अभियान शहर के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों के बाद अब उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी चलाया जाएगा। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ लखीमपुर-खीरी के अनुराग मौर्य ने बताया संस्था द्वारा शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में निःशुल्क ढपली संगीत प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या कुसुमलता वर्मा की उपस्थिति में उपनिषद प्रार्थना असतो मा सद्गमय के साथ हुआ। शिविर के प्रतिभागी बच्चों का प्रशिक्षण कहरवा ताल के अभ्यास के साथ शुरू किया गया है। इसके साथ ही गायन में हमको अपने भारत की मिट्टी से अनुपम प्यार है देशभक्ति गीत का अभ्यास भी शुरू कराया गया। विदित हो इस अभियान के अंतर्गत कई स्कूलों में शिविर लगाए जा चुके हैं जिसके प्रतिभागी गायत्री शक्तिपीठ लखीमपुर पर अपना नियमित संगीत अभ्यास कर अपनी संगीत प्रतिभा विकसा रहे हैं। संगीत प्रशिक्षण शांतिकुंज हरिद्वार से युग शिल्पी संगीत प्रशिक्षण प्राप्त युवा प्रकोष्ठ लखीमपुर-खीरी के अनुराग मौर्य द्वारा दिया जा रहा है। शहर के अन्य विद्यालयों में निःशुल्क ढपली संगीत प्रशिक्षण के लिए युवा प्रकोष्ठ के व्हाट्सएप नंबर 9918377428 पर संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण स्वप्निल बाजपेई,अनुज कुमार, श्रुति वर्मा, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।