(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनन्दी बेन पटेल एवं लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में “पढ़े महाविद्यालय, बढ़े महाविद्यालय” के अन्तर्गत सामूहिक पुस्तक पठ्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पुस्तकों के महत्व को बताते हुए कहा कि पुस्तकें हमें समृद्ध बनाती है और ज्ञान प्रदान करती है। पुस्तकें विद्यार्थियों की सबसे अच्छी साथी होती है। सभी विद्यार्थी अपने ज्ञान और संचार कौशल को बढ़ाने के लिए पुस्तकों का नियमित पाठ करें। इसी क्रम में प्राचार्य प्रो० पाल ने दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रो० नीलम त्रिवेदी, चीफ प्राक्टर प्रो० सुभाष चन्द्रा, प्रो० एस०के० पाण्डेय, प्रो० विशाल द्विवेदी, डा० जे०एन० सिंह, प्रो० ज्योति पन्त, सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पी०के० जोशी, अच्छे लाल, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, नरसिंह भदौरिया तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *