(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)मोहम्मदी खीरी – होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से मनाने की तैयारियों के तहत आज एसडीएम डा. अवनीश कुमार ने सख्त तेवर अपनाए और पीस कमेटी बैठक के बाद शहर में होली के धमाल रूट की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
बिजली विभाग के अवर अभियंता को एसडीएम ने निर्देशित किया कि वह शहर में जहां-जहां पोल टेढ़े हैं और तार लटके हैं, उन्हें तुरंत ठीक करवाएं ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अलावा, अस्पताल रोड पर अतिक्रमण की स्थिति को देख उन्होंने नगरपालिका को आदेश दिया कि तत्काल नोटिस जारी कर दुकानों को हटवाया जाए, यदि दुकानदार खुद हटाने में विफल होते हैं तो नगर पालिका को स्वयं हटाने की कार्रवाई करनी होगी।
इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिंह से एसडीएम ने अपील की कि वह अव्यवस्था वाली जगहों पर पुलिस बल तैनात करें और लायन आर्डर को बनाए रखते हुए होली के धमाल रूट पर किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अवर अभियंता कुलदीप सिंह, थाना मोहम्मदी के प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी भी एसडीएम के साथ उपस्थित थे। सभी विभागों के अधिकारियों ने एसडीएम द्वारा दिए गए निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।