(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 04 मार्च। मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने सुबह 10:10 पर क्रमशः कार्यालय डीआईओएस, बीएसए एवं वित्त एवं लेखाधिकारी का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ को देख कार्यालय के अधिकारियो और कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस दफ्तर में सात, बीएसए दफ्तर में 14, वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर में चार कार्मिक नदारद मिलने पर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई निश्चित है।

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में कुल 09 कर्मचारियो के सापेक्ष मात्र 02 कर्मचारी उपस्थित पाए गये तथा 07 कर्मचारी प्रधान सहायक अश्विनी कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, तौसिफ अहमद, सुरेन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार, आशीष कुमार, परिचायक मंजीत निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। सीडीओ के पूछने पर ज्ञात हुआ कि जिला विद्यालय निरीक्षक हो रही परीक्षा में जांच हेतु गये है।

सीडीओ अभिषेक कुमार के निरीक्षण के दौरान बीएसए प्रवीन कुमार तिवारी एवं सहायक लेखाधिकारी गिरिजा शंकर पाण्डेय सहित कार्यालय में कुल 20 कर्मचारियो के सापेक्ष मात्र 06 कर्मचारी उपस्थित पाए गये तथा 14 कर्मचारी प्र.सहा.अनिल बाजपेई, परिचायक अवशेष कुमार, एमआईएस शशि पाल यादव, डी.सी.जी.रेनू श्रीवास्तव, डीसी (आई.ई.डी.)माला श्रीवास्तव, डी.सी.टी. विशाल गिरि, डीसी (एम.आई.एस.) पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डी.सी.एन. आलोक रंजन, डी.सी.नेहा चौहान, क्लर्क सुमन लता पाण्डेय, एकाउन्टेन्ट रोहित बरनवाल, सी.ओ. ऋषि सिंह, पत्रवाहक उमेश चन्द्र, किरन मेहता निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। वित्त एवं लेखाधिकारी सहित कार्यालय में तैनात सभी 04 कर्मचारी व.ले.परी. रियाज, लेखाकार राजीव कुमार दीपक अवस्थी, क. सहा. जावेद अख्तर निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *