(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) आज विश्व श्रवण दिवस 3-मार्च दिन सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में अधीक्षक डा० भरत सिंह की अध्यक्षता में विश्व श्रवण दिवस पर एक गोष्ठी व शिविर का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन काउंसलर अंकित दीक्षित ने किया। गोष्ठी में कान की बीमारियों और उसके बचाव के वारे में गंभीरता से बताया गया। गोष्ठी में चिकित्सा अधिकारी सुभाष राणा, डॉक्टर अजीत सिंह , टी रहमान ,परशुराम सिंह ,अंकित दीक्षित ,अमन कुमार मुकेश, अभिषेक शुक्ला आदि स्टाफ उपस्थित रहा।श्रवण शक्ति एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हमारा दुनिया से संपर्क होता है। इसका बचाव करना चाहिए अगर कान बहता है कान में पानी न जाने दे किसी प्रकार का तरल पदार्थ ना डालें। यदि मवाद निकलता है तो नरम में साफ कपड़े से साफ करें यदि कान बहने में मवाद में खून आता है बदबू भी आती हैतो गंभीर रोग है इसे तुरंत चिकित्सा अधिकारी को दिखाएं । कान के बचाव के लिए गंदे पानी से नहाने से बचें अस्वच्छ वातावरण में ना रहे चिकित्सा अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करायें वही समस्या का हल कर सकेगे।