(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) पहले विधायक रोमी साहनी पहुंचे श्रीनगर शारदा पुल वहां गरीब दिव्यांग मां बाप सरवन कुमार की बेटी की शादी थी, गरीबी हालत के कारण दिव्यांग सरवन कुमार ने विधायक रोमी साहनी को फोन कर अपनी बिटिया की शादी के लिए मांगी आर्थिक मदद,विधायक रोमी साहनी ने गरीब दिव्यांग की बेटी की शादी में 10000 दस हजार रुपए की दी आर्थिक सहायता। तत्पश्चात ग्राम अतरिया की छबीला देवी पत्नी स्व0 रामलखन कश्यप की बेटी खुश्बू की शादी में विधायक रोमी साहनी ने दी 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद, की। इसके बाद मंझगई की सुनीता देवी की बेटी की शादी में पहुंचे विधायक रोमी साहनी दी 5000 पांच हजार रुपए की मदद,। इसके बाद बांकेगंज एवं पलिया क्षेत्र की अन्य गरीब बेटियों की शादी में विधायक रोमी साहनी ने दी 30000 तीस हजार रुपए की आर्थिक मदद ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *