(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 01 मार्च 2025 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सरियापारा द्वारा कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 744/8 के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया, जो नेपाल से साइकिल के माध्यम से भारत की ओर आ रहा था । गश्ती दल द्वारा व्यक्ति की पहचान अली जान (उम्र 31 वर्ष), पुत्र बसीरुद्दीन, निवासी ग्राम बोदा टांडा, थाना भीरा, जिला लखीमपुर खीरी के रूप में की गई । संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके थैले से कुल 93 अनुपयोगी मोबाइल फोन बरामद किए गए । पूछताछ के दौरान अली जान ने बताया कि वह नेपाल से अनुपयोगी मोबाइल फोन खरीदकर भारत में उनके पार्ट्स निकालकर बेचता है । बरामद किए गए मोबाइल फोन के संबंध में अली जान कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह संदेह हुआ कि यह सामान अवैध रूप से लाया जा रहा था । तस्करी की आशंका को देखते हुए अभियुक्त समेत जब्त किए गए सामान को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय, पलिया को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सरियापारा की टीम सतर्कता एवं मुस्तैदी से गश्त कर रही थी, जिससे तस्करी का यह प्रयास विफल हो गया । सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है I
कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए गश्ती दल हमेशा सतर्क है और भविष्य में भी इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।